यूपी की सियासत में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या भाजपा में फूट पड़ चुकी है? क्या कुछ भी ठीक नहीं है? जिसपर अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में अब डिप्टी सीएम ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा का PDA धोखा है। राज्य में अब समाजवादी पार्टी की वापसी नहीं होने वाली है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।”
बता दें, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि कुर्सी की लड़ाई में जनता बहुत परेशान है। यह सरकार आपस में तो लड़ रही है बल्कि इनके हर फैसले भी जल्दी बाजी के हैं। शिक्षक मामले में फैसला निरस्त हो स्थगित नहीं तब मांग पूरी होगी। राजधानी लखनऊ में सरकार पूरी तरह से कमजोर हो गई है, इसलिए फैसले को टाला गया है।
अखिलेश यादव आगे कहते हैं कि बीजेपी के लोग आपस में लड़कर कुर्सी की लड़ाई में सब खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री खुद स्वीकार कर रहे दलाली हो रही है। जनता जानती होगी कितनी दलाली हो रही है। भाजपा अपने हारे हुए लोगों के साथ खड़ा होना चाहती है। ये कमजोर पड़ गए है उपचुनाव है इसलिए इस फैसले को टाला गया है।