Rain Water Enters UP Assembly: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई झमाझम बारिश से एक ओर जहां शहर के लोगों को भीषण और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर शहर की कई सड़के जलमग्न हो गई हैं। इतना ही नहीं विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया। इसके अलावा, शहर के नालों की साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाले वाले नगर-निगम मुख्यालय की छत भी बारिश के पानी से टपकती दिखाई दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ में लगातार बारिश के बाद यूपी राज्य विधानसभा के बाहर भारी जलभराव हो गया।
मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ के गोमती नगर इलाके में सड़के जलमग्न हो गईं।
शिवपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना (Rain Water Enters UP Assembly)
इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
हरदोई: वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश, आरोपी को फांसी देने की मांग
मानसून की पहली बारिश में राजधानी लखनऊ में कई इलाके जलमग्न हो गए। यहां मुख्यालयों और दफ्तरों में बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, आम लोगों को भी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है।