BJP councilor taken hostage in Varanasi: वाराणसी में सीवर की समस्या से परेशान लोगों ने भाजपा पार्षद पति को ही बंधक बना लिया। ये लोग 10 दिनों से अपनी समस्या को लेकर परेशान हो रहे थे लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते उन्होंने पार्षद के साथ जल निगम के जेई को भी बंधक बना लिया है।
पार्षद पति को बनाया बंधक
इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कमेंट किया है। पार्षद पति का नाम अशोक सेठ है। उनकी पत्नी रीता सेठ वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र से वार्ड संख्या 51 से चुनी गई हैं।
10 दिनों से सीवर के पानी से फैल रही थी गंदगी
लोगों का कहना है जब इस इलाके में सीवर के पानी से गंदगी 10 दिनों से लगातार फैलती जा रही थी तो उनके सब्र का बांध टूट गया। क्योंकि उनकी शिकायतों, अर्जियों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है गुस्साए लोगों ने जेई को तो छोड़ दिया लेकिन भाजपा पार्षद को लेकर उनका नाराजगी बनी रही।
अखिलेश यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने एक्स पर वायरल इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में पार्षद का काम न करने की वजह से बंधक बनाया जाना सत्ताधारियों के लिए शर्मनाक घटना है।
ये विकसित भारत की विरोधाभासी तस्वीर है।”
पार्षद का क्या कहना है
दिलचस्प बात ये है कि इस मामले पर अशोक सेठ ने भी खुद की ही लाचारी दर्शाते हुए जल निगल और गंगा प्रदूषण बोर्ड पर ठीकरा फोड़ दिया। हालांकि उन्होंने खुद को बंधक बनाए जाने पर आपत्ति नहीं जताई और कहा कि वे जनता की समस्या समझते हैं। वे जनता के ही साथ हैं।
दोषियों पर एक्शन लेने का भरोसा दिया
इधर, वाराणसी के मेयर ने कहा है कि पार्षद ने पिछले कुछ महीनों से ये मामला लगातार उठाया है लेकिन जल बोर्ड और गंगा बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब निगल के बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।