भारत का डंका लगातार दुनिया में बज रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? देशभर में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। इसी बीच अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि मोदी सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था जहां तेजी से विकास कर रही है और देश में नौकरी के अवसरो में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
इस महीनें भारत में उपभोक्ताओं के लिए बेहतर माहौल बना हुआ है। वहीं, भारत 29 देशों की सूची में ‘उच्चतम राष्ट्रीय सूचकांक’ स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।
आपको बता दें, एलएसईजी इप्सोस ‘प्राइमरी कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स’ के जारी किए गए सर्वे के नतीजों के अनुसार, भारत में ‘प्राथमिक उपभोक्ता भावना सूचकांक’ में सुधार हुआ। इसमें +0.8 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है।
इप्सोस के मासिक सर्वेक्षण में शामिल सभी 29 देशों में भारत उच्चतम राष्ट्रीय सूचकांक स्कोर 67.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर है। सर्वेक्षण में शामिल दुनिया के सभी 29 देशों के बाजार में भारत 67.8 प्रतिशत अंक के राष्ट्रीय सूचकांक स्कोर के साथ सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला बाजार रहा है। जो अर्थव्यवस्था के विकास और अधिक एफडीआई आकर्षित करने के लिए अच्छा संकेत माना गया है।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पिछले 10 साल में विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों नई नौकरियां के अवसर आए हैं। पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के आंकड़ों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा था कि देश में बेरोजगारी आधी हो गई है। पीएम ने दावा किया PLFS के अनुसार, छह वर्षों में 6 करोड़ से अधिक नई नौकरियां पैदा हुई हैं।
आपको बता दें, 29 देशों में से भारत 67.8, इंडोनेशिया 63.2 और मेक्सिको 61 ऐसे तीन देश है, जिनका राष्ट्रीय सूचकांक स्कोर 60 या उससे अधिक है।