Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे चौंका देने वाले आए हैं। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया, जिसका देश के लोगों को 500 वर्षो से इंतजार था, लेकिन यहां भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। अयोध्या से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की है। भाजपा की हार पर सोनू निगम ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से लोग उन पर भड़क रहे हैं।
दरअसल, फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार के बाद सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है- जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह पोस्ट आग की तरह फैल गई। इसके बाद यूजर्स ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शर्मनाक नहीं, आप लोगो की समझ कम है। लोगों को विकास चाहिए, लेकिन समझौता करके और जबरदस्ती किसानों की जमीन छीन लो, कॉरिडोर के नाम पर घर तोड़ दो, पेड़ कटवा दो। ये बाहर के लोगों को अच्छा लगता है वहां की स्थायी जनता को नहीं। वहीं, दूसरे ने लिखा- तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हों, तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नहीं गाना चाहिए।
बता दें, ये ट्वविटर अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं है, जिस सोनू निगम नाम के ट्वविटर हैंडल से ट्ववीट किया गया है, वह पेशे से वकील हैं। वह बिहार के रहने वाले हैं। सिंगर सोनू निगम का इससे कोई संबध नहीं है।