Lok Sabha Election 2024 4th Phase: देशभर में सात चरणों के तहत लोकसभा चुनाव होना है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। चौथे चरण में यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, इनमें शाहजहांपुर , खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई , मिश्रिख , उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा , कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच लोकसभा सीटे शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक होना है।
इन सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे, जिनमें एक करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष मतदाता, एक करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता और 947 थर्ड जेंडर वोटर हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, इन सभी 13 सीटों पर कुल 26588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र 2498 उन्नाव लोकसभा सीट में हैं।
इस चरण में सबसे दिलचस्प चुनाव कन्नोज का है, जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कांटे की टक्कर है। इसके अलावा, उन्नाव में मौजूदा भाजपा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अनु टंडन से है। बता दें, चौथे चरण में यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, इन सभी सीटों पर साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया था।