Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी उठा-पटक देखने को मिल रही है। प्रदेश में छठे चरण के मतदान से पहले बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह (Chandra Bhadra Singh) ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने सपा की सदस्यता लेने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। चन्द्र भद्र सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
यूपी में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। इस बीच मतदान से पहले क्षेत्र की इसौली विधानसभा सीट से विधायक रहे चन्द्र भद्र सिंह मंगलवार को सपा में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर अखिलेश यादव और पूर्व विधायक सोनू की साथ में तस्वीर पोस्ट करके उनके सपा में शामिल होने की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह भाजपा सांसद मेनका गांधी के निशाने पर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस चुनाव में भी चंद्रभद्र सिंह सपा उम्मीदवार की मदद कर रहे थे। इसके बाद मेनका गांधी ने उनपर बिना नाम लिया जुबानी हमला बोला था।
मेनका गांधी के बयान पर चंद्रभद्र सिंह का पलटवार
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद चंद्रभद्र सिंह ने सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के उस बयान पर जबरदस्त पलटवार किया, जिसमें भाजपा सांसद ने उन्हें अपराधी बता दिया था। उन्होंने कहा कि अगर अपने लोगों के लिए लड़ना बाहुबल है तो मैं बाहुबली हूं। अगर मैं अपराधी हूं तो पांच साल मेनका सांसद रहीं, पांच साल उनके बेटे सांसद रहे। तब तो उन्हें मुझमें कोई कमी दिखी नहीं। हमारी तरफ से मेनका जी से कोई अदावत नहीं, मैं चुनाव भर लड़ा हूं। इस चुनाव में हिसाब जनता बराबर करेगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों को सौ फीसदी पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा।
वहीं, सपा ने एक्स पर अखिलेश यादव और पूर्व विधायक सोनू की साथ में तस्वीर पोस्ट करके उनके सपा में शामिल होने की जानकारी देते हुए लिखा, ” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जनपद सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने आगे लिखा, चन्द्र भद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके हैं। इनके पिताजी इन्द्र भद्र सिंह भी विधायक रहे हैं। चन्द्र भद्र सिंह 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। चन्द्र भद्र सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज जनपद सुल्तानपुर के पूर्व विधायक श्री चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 21, 2024
श्री चन्द्र… pic.twitter.com/5paRVMRvwT