Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजे चार जून को सामने आएंगे। इस चुनावी मौसम में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न देकर उनकी जगह जितिन प्रसाद या फिर संजय गंगवार को मैदान में उतार सकती है।
‘’अबकी बार बीजेपी हार, अबकी बार 400 हार’’
बता दें वरुण गांधी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। सपा प्रमुश ने अखिलेश यादव ने कहा है कि वरुण गांधी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा। अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को लेकर कहा कि ‘अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे कोई जानकारी नहीं है। वरुण के लिए दरवाजे नहीं, लेकिन सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा। कोई अच्छा प्रत्याशी मिल जाएगा। बीजेपी वाले हमारे प्रत्याशी पर डाका डाल रहे हैं। यदि कोई उनका प्रत्याशी अच्छा आ रहा होगा, तो हम लोग विचार करेंगे। इस बार हमारा नारा अबकी बार बीजेपी हार, अबकी बार 400 हार है।”
‘बीजेपी अपने मुद्दों से नहीं मैनेजमेंट से जीत रही है’
अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लोग पारंपरिक राजनीति करते थे, हमारे पास कोई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नहीं है। बूथ का जो आखिरी दिन का मैनेजमेंट है। रात से लेकर सुबह तक वाला या प्रचार खत्म होने के बाद से लेकर वोट डालने के समय तक वाले में बीजेपी की कोई होशियारी नहीं है, धनबल है उनके पास। यह मैनेजमेंट है।
वहीं, कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि केवल अकाउंट सीज नहीं हो रहे, मुख्यमंत्री सीज हो रहे हैं। बीजेपी को हार का डर नहीं है, बल्कि वह हार चुकी है। इस वजह से बीजेपी नैरेटिव बदलने के लिए यह काम कर रही है। बीजेपी अपने मुद्दों से नहीं मैनेजमेंट से जीत रही है।