Loksabha Elections 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के उपेंद्र पाल ने पार्टी छोड़ दी है। सपा छोड़कर उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है। उपेंद्र पाल का समाजवादी पार्टी को छोड़ना पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है।
उपेंद्र पाल ने बताया कि पार्टी में किसी को भी टिकट दिया जा रहा है। जिन लोगों के रहने का कोई स्थाई पता नही है, जिन प्रत्याशियों से अधिकतर जनता नाराज है, पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बना रही है, जिस कारण मैंने स्कूल छोड़कर विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया है। मुझे अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है।
उपेंद्र पाल ने कहा कि चाहे परिवार हो या पार्टी जहां अनुशासन नहीं होता, वहां चीजें व्यवस्थित नहीं होती और न ही कभी तरक्की हो सकती है। पार्टी में रहकर जो कार्यकर्ता पार्टी में कार्य करता है, उन्हें उम्मीद होती है कि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा। बता दें कि उपेंद्र पाल समाजवादी पार्टी से विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि उपेंद्र पाल गठबंधन पार्टी के नामांकन में शामिल हुए थे, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उपेंद्र पाल भाजपा में शामिल हो गए। जो लोग सत्ता के लालच में आकर पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। सपा की सरकार बनने पर उन लोगों पर नजर रखी जाएंगी।