Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया है। इसी के साथ अब सभी राजनीतिक दलों ने अगले चरण के लिए अपनी कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनावी माहौल गरमाने के लिए उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस करने जा रहे हैं। जो कार्यक्रम सामने आया है उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते यूपी में धुआंधार प्रचार करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसने जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के थिंक टैंक्स ने पीएम मोदी की रैलियों की जबरदस्त प्लानिंग की है। दूसरे चरण में भी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है लेकिन फिलहाल 6 लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री अगले हफ्ते चार रैलिया करते दिखेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम दूसरे तीसरे और चौथे चरण के मतदान वाले कुछ सीटों के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के गजरौला में रैली करेंगे, 22 अप्रैल को अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में अलीगढ़ में संयुक्त रैली करेंगे। इसके 3 दिन बाद फिर यूपी के दौरे पर प्रधानमंत्री आएंगे एक दिन में पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन रैलियां करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम 25 अप्रैल को पहले आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त रैली करेंगे। इसके बाद बरेली और आंवला सीट के प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त रैली करेंगे। पीएम इसी दिन अंतिम रैली शाहजहांपुर में करेंगे अगले दिन 26 अप्रैल को मोदी बरेली में भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के पक्ष में भी रोड शो करेंगे। फतेहपुर सीकरी हो बरेली हो और या फिर अलीगढ़ ये ऐसी सीट हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी को विपक्षियों से ज्यादा अपनों से जूझना पड़ रहा है।
फतेहपुर सीकरी में चौधरी बाबूलाल के बेटे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की टेंशन बढ़ाई हुए हैं, उन्होंने भी निर्दलीय नामांकन भर दिया है और राजकुमार चहर को किसी भी हाल में जितने नहीं देने का वह दावा कर रहे हैं। बरेली में संतोष गंगवार को टिकट न देकर भारतीय जनता पार्टी ने छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है। टिकट के ऐलान के बाद से ही संतोष गंगवार के समर्थक छत्रपाल गंगवार और भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई हुए हैं कभी ऑडियो वायरल हुआ तो कभी संतोष गंगवार ने भी इशारों इशारों में मंच से अपनी नाराजगी इस बाबत जाहिर की।
वहीं, अलीगढ़ सीट पर सतीश गौतम को फिर से टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ समर्थकों को नाराज कर दिया है इन्हीं सब बातों को और नाराजगी दूर करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां का फूल प्रूफ प्लान बनाया है। जिससे नाराजगी सही वक्त पर दूर हो और भारतीय जनता पार्टी के 80 में 80 सीटों को जीतने की दावे को पूरी तरह बाल मिले और इसे आगे बढ़ाया जा सके।