Akhilesh Yadav On Mangesh Encounter: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि भापजा ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना ली है। सुल्तानपुर डैकेती कांड में मंगेश यादव को उसके घर से उठाकर मारा गया है। उसका एनकाउंटर नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। क्योंकि एनकाउंटर के वक्त जो पुलिसकर्मी था उसने चप्पल पहन रखी थी।
सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं है।
बीजेपी ने बढ़ाए सर्किल रेट- अखिलेश यादव
इसके साथ ही अखिलेश ने प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में जमीनों की लूट की है, जिसमें कई अधिकारी भी शामिल हैं। गरीबों की जमीन को सस्ते में दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए दिमाग लगता है, जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे। गरीबों को अगर सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे।
यह भी पढ़ें- ‘मैंने सुना है कि मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं…’ अखिलेश यादव का तंज
सपा नेता ने दी प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी (Akhilesh Yadav On Mangesh Encounter)
सपा नेता पवन पांडेय ने अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है। भाजपा नेताओं ने अयोध्या में सेना की जमीन कब्जा ली है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जमीन कब्जाने का काम भाजपा नेता, सरकार और अधिकारी मिलकर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
सपा नेता ने आरोप लगाया कि विकास की परियोजनाओं के बहाने गरीबों की जमीन को लूटा जा रहा है। कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने रजिस्ट्री के कागज मीडिया में भी दिखाए और अखिलेश यादव को सौंपे।