लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी उठा-पटक देखने को मिल रही है। प्रदेश में होने वाले सांतवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने सपा को बड़ा झटका दे दिया है। साथ ही भाजपा की जीत के लिए पूरी ताकत झोकने का एलान किया है। नारद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर यह ऐलान किया। नारद ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कुछ सालों से लगातार उनका अपमान किया जा रहा है।
नारद राय ने अखिलेश यादव पर लगाए कई आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलिया के बड़े भूमिहार नेता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे नारद राय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि 40 साल से सपा के साथ जुड़े थे और बहुत दुखी मन से पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले सात सालों से मुझे बेइज्जत किया जा रहा था। नारद ने कहा कि साल 2022 में अखिलेश यादव ने मेरा टिकट काट दिया और साथ ही साथ मेरी हार का इंतजाम कर दिया। सपा से नाराज नारद राय ने कहा है कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संकल्प, सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए जितना हो सकेगा, उतनी ताकत झोंक देंगे।
Read More: धर्म के आधार पर आरक्षण देश की अखंडता के लिए चुनौती : सीएम योगी
बता दें, नारद राय देर रात वाराणसी में नदेसर पैलेस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे। नारद राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले मा• प्रधानमंत्री श्री .@narendramodi जी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य मा• @AmitShah जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा।”
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट के लिए सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है।