Lok Sabha Election 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी है। अभी तक भाजपा यूपी की 51 सीटों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बाकी की बची हुई 24 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी आज दिल्ली में बैठक करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ यूपी प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बीजेपी बाकी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी कुछ मौजूदा सांसदों का भी टिकट काट सकती है।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 51 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन 51 उम्मीदवारों में 47 मौजूदा सांसद है। लेकिन, यह कहा जा रहा कि बाकी की बची सीटों के लेकर पार्टी किसको उम्मीदवार बनाएगी इसका फैसला अभी तक बीजेपी नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से उम्मीदवारों के नामों के एलान में देरी हो रही है।
इन सांसदों का कट सकता है टिकट
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अपनी दूसरे लिस्ट में कई सांसदों का टिकट काट सकती है। इस लिस्ट में पीलीभीत सांसद वरुण गांधी और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का भी नाम शामिल है। पार्टी के खिलाफ बयान देने की वजह से वरुण गांधी की टिकट की पेंच फंसी हुई है। उनकी मां मेनका गांधी के टिकट पर भी संशय बना हुआ है। वहीं, रीता बहुगुणा जोशी का प्रयागराज से टिकट काटना लगभग तय माना जा रहा है। सांसद संघमित्रा मौर्य का भी बदायूं से टिकट कट सकता है। कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह का भी टिकट कटना लगभग तय ही है।
इन सीटों पर जारी है संशय
बीजेपी ने अभी तक मुस्लिम बहुल सीटों सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ, बिजनौर, बरेली, अलीगढ़, हाथरस और गाजीपुर जैसी सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि इन सीटों पर फिलहाल बीजेपी के ही सांसद है। लेकिन, पार्टी उनकी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है। बीजेपी इन सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी उन सीटों पर लगातार मंथन कर रही हैं, जहां बीजेपी को पहले हार का सामना करना पड़ा है। इनमें रायबरेली और मैनपुरी की सीट भी शामिल है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी एक ऐसा उम्मीदवार उतारना चाहती है, जिसकी जीत की गारंटी तय हो।