लोकसभा चुनाव को अब चंद दिन ही बचे हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा लगभग आधी से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर सपा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट में भाजपा के सांसद वरुण गांधी और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का नाम सबके ध्यान का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी सपा की ओर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
वायरल लिस्ट भी तभी सामने आई है, जब भाजपा के ओर से अभी तक पीलीभीत के सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। दूसरी ओर खबर यह भी थी कि सासंद वरुण गांधी भाजपा से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह लिस्ट आने से सियासत के गलियारों में सनसनी मच गई। यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या वरुण गांधी सपा की तरफ से अब चुनाव लड़ेगे?
वायरल लिस्ट पर सपा का बयान सामने आया है। सपा ने अपने अधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “कृपया सावधान रहें ! समाजवादी पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची सपा के अधिकारिक पार्टी पेज पर ही डालती है। वायरल सूची फर्जी है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।”
इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि वरुण गांधी सपा की ओर से चुनाव नहीं लड़ेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है।