Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया। ईरानी सुबह दस बजे अमेठी के गौरीगंज में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। यहां से उन्होंने रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें। अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो। बता दें, स्मृति ईरानी ने अमेठी से 2019 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया था। ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी ने ईरानी पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस बार भी केरल के वायनाड के साथ अमेठी से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।