Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी लोकसभा प्रत्याशियों की जो ताजा लिस्ट जारी की है उसमें एक चर्चित नाम रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल का है। रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण से देश के घर-घरों में राम के तौर पर लोकप्रिय हुए अरुण गोविल को मेरठ सीट से चुनाव में उतारा गया है।
अरुण गोविल का मेरठ के साथ गहरा कनेक्शन भी है क्योंकि उनका जन्म यहीं पर 12 जनवरी 1958 को हुआ था। अरुण का बचपन यूपी के शाहजहांपुर में बीता। लेकिन उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से ही की थी।
अरुण के पिता चंद्रप्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे लेकिन अरुण की ख्वाहिश थी कि वह सरकारी नौकरी करने की जगह कुछ ऐसा काम करें जिससे उनकी अलग पहचान बने। अरुण गोविल के परिवार में चार भाई और दो बहन हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ने के बाद एक बार जब उन्होंने थिएटर की दुनिया में कदम रखा और एक्टिंग को अपना लिया तब उन्हें विक्रम बेताल से काफी लोकप्रियता मिली।
फिर रामायण में भगवान राम का किरदार मिला था। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन चुका है। भाजपा ने अरुण गोविल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए मेरठ की उस सीट से उतारने का फैसला किया है जहां जीत-हार का अंतर कम रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण गोविल 38 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। हाल ही में इन्होंने 60 लाख की एक महंगी कर भी खरीदी है। अरुण गोविल के पास मुंबई में एक आलीशान घर भी बताया जाता है। गोविल की कमाई का जरिया एक्टिंग और विज्ञापन है।