Lok Sabha Election Result 2024:लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। बसपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। साल 2019 के चुनाव में मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में 10 सीटें जीती थीं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बसपा के चुनावी रिपोर्ट कार्ड का पहले ही अंदाजा लग चुका था, जोकि सच साबित हुआ है।
अकेले चुनाव लड़ना पड़ा भारी
बसपा की अकेले चुनाव लड़ने की रणनीति बुरी तरह फेल हो गई है। पार्टी के इस फैसले की वजह से उसे करारी हार मिली है। बसपा के मुख्य वोटर्स जाटव समाज से आते हैं। इस लोकसभा चुनाव के दौरान जाटव वोटर्स उनसे दूरी बनाते नजर आए हैं। लगभग 79 सीटों पर पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी ने यूपी में जीत का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।
मायावती से युवा नाराज
चुनावी नतीजों से मालूम पड़ रहा है कि समाज के शिक्षित और युवा लोग मायावती से नाराज हैं और एक मजबूत विकल्प ढ़ूंढ रहे हैं। जनता समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर विश्वास जताती नजर आ रही है। हालांकि, कुछ पुराने वोटर अभी भी मायावती को अपना नेता मानते हैं। इन बचे-खुचे वोटर्स के सहारे पार्टी अपना बेड़ा पार करने में लगी हुई है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, बसपा ने चुनाव में गठबंधन न करके बड़ी गलती की है। इसके अलावा आकाश आनंद को पद से हटाना और उन्हें चुनाव प्रचार से दूर रखने का फैसला भी पार्टी को भारी पड़ा है। पार्टी के इन सभी फैसलों से जनता को लग रहा था कि बसपा, भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट कर रही है। भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर तेज हाने के कारण बसपा का ये हाल हुआ है। वहीं, दलित वोट बिखरने का फायदा विपक्षी दलों को हुआ।