आपने अपनी चहेती बहू अनुपमा को कभी रसोई में खाना बनाते हुए देखा होगा तो कभी अपनों के लिए लड़ते हुए देखा होगा। लेकिन, अब आपकी यही बहू अनुपमा यानी की रूपाली गांगूली आपके हक के लिए चुनावी मैदान में लड़ते हुए दिखाई देगी। जी हां, रूपाली गांगूली ने बुधवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। वह विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।
रूपाली गांगुली का बयान
BJP में शामिल होने पर रूपाली गांगुली ने कहा, ‘जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए, ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।’
रूपाली हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस
दरअसल, रूपाली गांगुली टीवी सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभा रहीं हैं। वैसे तो वो हमेशा से ही टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा रहीं हैं। लेकिन, शो अनुपमा ने उनकी किस्मत ही पलट दी। ये शो उनके लिए सुपरहिट कम बैक साबित हुआ। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में एक अलग ही पहचान दिलाई। इससे पहले रूपाली ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ नामक कॉमेडी-ड्रामा शो में नजर आ चुकी हैं। यह कॉमेडी शो 2004 में प्रसारित किया गया था, जोकि देढ़ साल तक चला था।
वहीं, रूपाली टेलीविजन की सबसे मंहगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। कुछ समय पहले रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थी, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या उनकी राजनीति में एंट्री भी उतनी ही हिट साबित होती है, जितनी की टीवी में है।