Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। इस चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी (अपना दल सोनेलाल) अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने अपना वोट डाला। अपना वोट देने के बाद अनुप्रिया पटेल ने लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, सभी देशवासियों खासतौर पर मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र की जनता से मेरी करबद्ध प्रार्थना है, आपका वोट आपकी आवाज है। आज का दिन लोकतंत्र के इस महापर्व में बेहद महत्वपूर्ण है। ये वोट आप अपने देश के लिए और अपने जिले की तरक्की के लिए देने जा रहे हैं। इसलिए सभी से निवेदन है अपना-अपना वोट दें। बता दें, मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल की टक्कर समाजवादी पार्टी के रमेश बिंद से है।
वहींं, मीडिया से बातचीत के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा, “4 जून का इंतजार कीजिए, सब साफ हो जाएगा। इंडिया गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार हैट्रिक लगाएगी, जहां तक देश के विकास की बात है तो हमने 10 साल में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज देश में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। अपना दल सोनेलाल मिर्जापुर और सोनभद्र दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगा।”
Read More: 7th Phase Voting: सीएम योगी ने डाला वोट, लोगों से की ये अपील
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक, सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरुष (एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 897), 1,17,44,922 महिला (एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) और 1,058 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम सात-सात प्रत्याशी देवरिया और वाराणसी लोकसभा सीट से हैं।