Lok Sabha Election 2024 BJP Seats: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख 19 अप्रैल तय कर दी है। इस दौरान सात चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बड़ी-बड़ी पार्टियों पहले ही अधिकांश सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है लेकिन अभी भी कुछ हम सीटों पर उम्मीदवारी तय नहीं हुई है।
हाई प्रोफाइल सीटों पर ऐलान बाकी
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों को लेकर जो तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी उस पर काफी विचार-मंथन हो रहा है। यह लिस्ट किसी भी वक्त आ सकती है। लिस्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। तो वही पीलीभीत और सुल्तानपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।
वरुण गांधी का पत्ता कट सकता है
पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी भाजपा का चेहरा रहे हैं लेकिन अब उनका पत्ता साफ हो सकता है। अभी बीजेपी जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी उसमें पीलीभीत सीट के अलावा मेनका गांधी की सुल्तानपुर सीट भी शामिल है। भारतीय कुश्ती संघ में बड़े-बड़े पहलवानों के आरोपों के चलते देशभर में कुख्यात हुए नाम बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट भी इसमें शामिल है।
मेनका गांधी की सीट पर मुहर!
भाजपा ने सोमवार रात को कोर कमेटी की बैठक की है जिसमें विभिन्न प्रदेशों की आला कमान से विचार विमर्श किया है। अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि मेनका गांधी की सीट पर मुहर लग गई है लेकिन वरुण गांधी के साथ मामला दूसरा है। असल में वरुण गांधी पिछले 5 साल में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने से चूके नहीं है। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की खिलाफत की है। बीजेपी के छोटे या बड़े नेताओं ने इस दौरान वरुण से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी है।
भाजपा की मुखालफत करते रहे हैं वरुण
उड़ती उड़ती खबरें तो यह भी आई कि वरुण गांधी समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के कनेक्शन में भी है। हालांकि जब टिकट मिलने की बात आई है तो वरुण गांधी के तेवर पिछले कुछ समय से नरम है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा के चुनावी कार्यक्रम से जुड़ी पोस्ट करने शुरू कर दी है। ऐसे में कयासों का दौर जारी है। देखना बाकी है कि क्या वाकई में पिछले 5 साल में भाजपा की मुखालफत करना वरुण गांधी पर भारी पढ़ने जा रहा है या नहीं।