Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है। 96 वर्षीय आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।
AIIMS में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री (Lal Krishna Advani) को उम्र संबंधित परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आडवाणी 2014 के बाद से ही राजनीति में एक्टिव नहीं हैं। हाल ही में आडवाणी की एक तस्वीर सामने आई थी, जब NDA दल का नेता संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके घर आए थे।
भारत रत्न से नवाजे गए हैं आडवाणी
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का जन्म 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। आडवाणी को इसी साल देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया है। इसके अलावा साल 2015 में उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Read More: अब बस अड्डों पर 24 घंटे मिलेगा ठंडा पानी, लगाए जाएंगे 100 वाटर कूलर
आडवाणी ने बीजेपी में संभाली ये जिम्मेदारियां
आडवाणी 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है।