Lok Sabha election 2024: भाजपा के आलाकमान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी की बैठक के दौरान यूपी में बची हुई 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर चर्चा की है।
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा अपनी सहयोगी अपना दल (एस) को मिर्जापुर और राबर्टसगंज सीट देगी, इनमें क्रमशः पुरानी और सुरक्षित सीटें शामिल हैं।
फिलहाल भाजपा ने यूपी में घोषित 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। रालोद को 2 और सुभासपा को एक सीट दी गई है। अभी भाजपा के पास 24 सीटों पर उम्मीदवार तय करने और बचते हैं क्योंकि दो सीटें अपना दल (एस) को दी जानी हैं।
बाराबंकी सीट पर बीजेपी विवादों में चल रहे उपेंद्र रावत की जगह पर दूसरा उम्मीदवार उतार सकती है। यहां पूर्व नौकरशाह राम बहादुर चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश को भी टिकट दिया जा सकता है। कोर कमेटी की बैठक में यही सब चर्चा हुई है। जैसे कि वरुण गांधी की जगह पर उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर की सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
पीलीभीत और बरेली सीट से क्रमशः बीएल वर्मा और उमेश गौतम व हरिशंकर गंगवार के नाम पर चर्चा हो रही है। ऐसे ही रायबरेली, कैसरगंज, मेरठ, गाजियाबाद, प्रयागराज, देवरिया आदि जैसी सीटों पर मंथन हुआ है। रायबरेली से सपा में रह चुके मनोज पांडे उतारे जा सकते हैं। राम की भूमिका में मशहूर अरुण गोविल, कुमार विश्वास जैसे हाई-प्रोफाइल शख्सियत खड़े हो सकते हैं।
गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह को फिर से सांसदी लड़ाने पर विचार चल रहा है। इनके अलावा अनिल अग्रवाल और अनिल जैन पर भी चर्चा हुई है।