Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी दलों में सीटों पर माथा-पच्ची लगातार जारी है। जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों को लेकर पसोपेश में लगभग सभी दल हैं। शायद यही वजह है कि यूपी में कई हाईप्रोफाईल सीट हैं जिस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
अखिलेश यादव ने अब तक 60 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन खुद अखिलेश यादव की सीट को लेकर संशय बरकरार है। कुछ ऐसा ही हाल यूपी में गांधी परिवार का है। कभी यूपी में कांग्रेस का एकाधिकार रहा लेकिन लोकसभा चुनाव में ऐसा लगता है मानो गांधी परिवार अपना गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी से भी चुनावी मैदान में उतरने का साहस नहीं जुटा पा रहा हैं। यही नहीं बीजेपी में भी कुछ सीटों को लेकर संशय बरकरार है जिसके चलते कई राउंड के मंथन के बावजूद उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हो सका है।
सबसे पहले बात अखिलेश यादव की करते हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा आजमगढ़ से चुनावी मैदान से उतरने की थी। लेकिन अखिलेश यादव ने वहां से धर्मेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाया। जबकि मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं तो है लेकिन अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है।
इससे भी ज्यादा संशय यूपी की दो हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी को लेकर बना हुआ है। लंबे समय तक यूपी की ये दोनों सीटें कांग्रेस के मजबूत किले के तौर पर जानी जाती रही है। लेकिन, बदलते निजाम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी ही पारंपरिक सीटों से दूरी बनाते हुए दिखायी दे रहे हैं। उधर यूपी कांग्रेस नेता ये चाहते हैं कि इन दोनों पर गांधी परिवार के ही किसी सदस्य के उतरने से यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। जिसका फायदा पार्टी को यूपी की बाकी सीटों पर भी होगा। लेकिन फिलहाल इन दोनों सीटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साधे हुए हैं।
अब बात बीजेपी की वैसे तो बीजेपी अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए मोदी के गांरटी पर दांव लगा रही है। लेकिन, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी खेमे में भी खूब माथा पच्ची है। यही वजह है बृजभूषण शरण सिंह से लेकर मेनका गॉधी तक की सीट को लेकर तस्वीर साफ नही हो पायी है। इतना ही नही यूपी की कई अन्य सीटों को लेकर भी बीजेपी का केंद्रीय़ नेतृत्व कुछ तय नही कर पाया है।