Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी में महामंथन जारी है। मंगलवार को भाजपा की तरफ से चुनाव के लिए यूपी की 5 सीटों को लेकर बैठक हुई। जिसमे सहारनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ और बरेली है। सूत्रों के मुताबिक़, मशहूर साहित्यकार कुमार विश्वास को मेरठ से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर चर्चाये ज़ोरो पर हैं। जानकार ये भी बता रहे हैं की अब 24 घंटे के अन्दर ही ये साफ हो जायेगा कि मेरठ के साथ-साथ सहारनपुर, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद में भाजपा की तरफ से किसको टिकट मिलेगा और कौन चुनाव लडे़गा।
बता दें कि जल्द ही भाजपा 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। अभी तक भाजपा ने कुल 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दे चुकी हैं।
2014 के चुनाव पर नज़र डाले तो भाजपा की तरफ से चुनाव कुवंर सर्वेष ने जीता था। लेकिन, 2019 के चुनाव में मुरादाबाद से सपा ने जीत हासिल की थी। 2009 के चुनाव में मुरादाबाद मे कांग्रेस की तरफ से क्रिकेटर अजहरूद्दीन ने जीत हासिल की थी। जबकि 2009 से 2019 तक मेरठ और गाजियाबाद की सीट पर भाजपा ने ही जीत हासिल की है। बरेली की सीट पर 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन ने जीत हासिल की थी और भाजपा की तरफ से सांसद संतोश गंगवार ने 2 लोकसभा चुनाव जीता था। वहीं सपा ने 2024 के आम चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दें कि संजय सिंह का नाम बरेली में पीलीभीत से टिकट देने की चर्चा चल रही है। जबकि जरनल विजय कुमार सिंह का नाम चुनाव मे गाजियाबाद से टिकट देने की बात चल रही है। अरूण गोविल और कुमार विश्वास का नाम मेंरठ की सीट से टिकट मिलने की चर्चा हो रही है। हालाँकि उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही असली तस्वीर साफ़ हो सकेगी।