Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब माहौल गरमाने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी प्रचार में जुटी हैं। लेकिन सब की निगाहें शेष बची 12 सीटों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों पर टिकी हैं। कहा जा रहा है कि इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची सिर्फ कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कारण फंसी हुई है। लेकिन जल्द ही भाजपा उम्मीदवारों का एलान कर देगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस सीट से सांसद बृजभूषण चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। जबकी महिला पलवानों से हुए विवाद के बाद पार्टी यहां से उनके बजाए उनके ही परिवार के किसी सदस्य या फिर उनके ही सुझाव से किसी को उम्मीदवार बनाने चाहती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी बृजभूषण की पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण में से किसी एक को उम्मीदवार बनाने चाहती हैं। लेकिन बृजभूषण ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण के एक मामले में अंतिम सुनवाई एमपी-एमएल कोर्ट दिल्ली में होने वाली है। पार्टी के मुताबिक, कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इन सभी 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
वहीं, शेष 12 सीटों के प्रत्याशियों की सूची के साथ ही भारतीय जनता पार्टी उन चार विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का भी एलान करेगी, जिनपर उपचुनाव होना हैं। इनमें लखनऊ पूरब, ददरौल (शाहजहांपुर), गैसड़ी (बलरामपुर) और दुद्धी (सोनभद्र) शामिल हैं। इनमें तीन सीटों पर भाजपा जीती थीं, जबकि गैसड़ी में सपा।