Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने काशीराम जयंती के दिन औपचारिक रूप से अयोध्या से बसपा प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। मूलत अकबरपुर के रहने वाले सच्चिदानंद पांडे को प्रत्याशी बनाते हुए बसपा ने बड़ी जीत का दावा भी कर दिया। प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही बसपा ने सीधे तौर पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मिली भगत का आरोप लगाया और कहा कि कहीं बसपा प्रत्याशी बड़े मतों से भाजपा को हरा न दे इसलिए सपा ने बसपा के बेस वोट से अपना कैंडिडेट उतारा है।
अयोध्या जनपद से सच्चिदानंद पांडे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। काशीराम जयंती के दिन औपचारिक रूप से इसका ऐलान भी हो गया। अयोध्या जनपद से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को ही फिर प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपना पुराना प्रत्याशी बदलते हुए मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद को मैदान में उतार दिया है। इसके पीछे की चुनावी गुणा गणित यह है कि अवधेश प्रसाद अनुसूचित जाति के हैं। समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोट के साथ अगर बसपा के वोटर भी अगर उनके साथ जुड़ जाए तो अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी को मजबूत टक्कर दी जा सकती है।
बसपा इसी को लेकर समाजवादी पार्टी पर भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगा रही है और सपा को भाजपा की B टीम बता रही है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा ”देखिए बहन जी के आदेश पर आज सच्चिदानंद पांडे को प्रभारी घोषित किया गया है और इसके लिए मैं बहन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आभार प्रकट करता हूं और जहां तक बात है समाजवादी पार्टी और बीजेपी की तो बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के हित के लिए काम करती है और सर्व समाज को भागीदारी देती है। अक्सर लेकिन मैं देखता हूं कि कहीं ना कहीं से आवाज उठाती रहती है कि बीएसपी बीजेपी की B टीम है लेकिन यहां देखने पर आपको लग रहा होगा कि यहां B टीम कौन है , हमें तो लगता है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी की मिली भगत है और इसीलिए बहुजन समाज पार्टी यहां भाजपा को हराकर बड़े मतों से जीत न जाए इसलिए समाजवादी पार्टी ने भाजपा से मिलकर के हमारे बेस वोट से कैंडिडेट दिया है लेकिन हमारा जो एससी एसटी बेस उठे वह बहन जी के साथ मजबूती से खड़ा है। बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़ा है। समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर हमारे बेस वोट से कैंडिडेट दिया है लेकिन हमारा एक भी वोट टस से मस नहीं होना है।”
वही 2012 से भाजपा सदस्य के रूप में काम करने वाले सच्चिदानंद पांडे कहते हैं कि उनका एजेंडा बिल्कुल क्लियर है । अनुसूचित जाति , जनजाति और ब्राह्मण समाज के लिए काम करना अपना उद्देश्य बताते हैं और कहते हैं कि इन सब का विकास इसलिए नहीं हुआ क्योंकि यहां के जो सांसद रहे उन्होंने संसद में वह प्रश्न नहीं उठाया जो उठाए जाने चाहिए थे।
सच्चिदानंद पांडे सचिन ने कहा ”देखिए विजन बहुत ही क्लियर है यहां पर दलित समाज के लोग हैं, ब्राह्मण वर्ग है, अति पिछड़ा वर्ग है उनके लिए उनके लिए बहुत काम करना है उसे पर मंथन करना है, यहां की जो जनता ठगी जा रही है, इसका कारण है कि यहां पर जो सांसद हैं उन्होंने जो मुद्दे संसद में उठाए जाने चाहिए, उसको नहीं उठाया। हम बैठेंगे और यहां के हिसाब से चीजे उठाएंगे।”