दिल्ली में द हाट ऑफ आर्ट’ का आयोजन होने वाला है। इसमें पूरे देश भर के 300 से अधिक फाइन आर्टिस्ट, मूर्तिकार, मूरल आर्टिस्ट, फोटोग्राफर और डिजिटल आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। द हाट ऑफ आर्ट एग्जीबिशन (The Haat of Art Exhibition) का आयोजन हाल ही में किया गया था , जो काफी लोकप्रिय हुआ। उसी की तर्ज पर अब दिल्ली के प्रगति मैदान में भी ‘द हाट ऑफ आर्ट'(The Haat of Art Exhibition) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19-21 जनवरी को प्रगति मैदान में किया जाएगा।
The Heart of Art एग्जीबिशन में 4000 से ज्यादा विभिन्न शैलियों के चित्र देखने को मिलेंगे। जिसमें राजस्थान से पिछवाई, मिनियचर, महाराष्ट्र की वर्ली, तमिल की तंजोर, बंगाल की कालीघाट, बिहार के मधुबनी से लेकर नए जमाने की एब्सट्रैक्ट पेंटिंग, रिजेन आर्ट भी शामिल होगी। इसके अलावा दर्शकों को केरल की मूराल और बेहतरीन फोटोग्राफी भी प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी।
The Heart of Art में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बताया कि कमर्शियल आर्ट की इतनी बड़ी प्रदर्शनी पहली बार लगने जा रही है, जिसमें कला और कलाकारों का असीम संगम देखने को मिलेगा। इस कला प्रदर्शनी में लोगों को अपने घरों को सजाने, अपने चाहने वालो पेंटिंग के रूप में निरंतर मूल्य वृद्धि वाला उपहार देने, कला में निवेश करने और कला के माध्यम से अपना सामाजिक दर्जे को सुदृढ़ करने का एक बड़ा अवसर लोगों को मिलेगा। इससे आनेवाले समय में रोजगार और युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।