Smriti Irani Nomination in Amethi: केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल करेंगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन योदव समेत कई बड़े नेता मौजूद होंगे। भाजपा ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी।
नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा-पाठ
महिला एवं बाल विकास मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। स्मृति ईरानी आज अमेठी से अपना नामांकन पत्र भरेंगी। वह दोपहर करीब 12:30 बजे अपना नांमकन दाखिल करेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी अमेठी स्थित अपने नए घर में पूजा-हवन करेंगी। वह 10 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचगी, जहां वह मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का स्वागत करेंगी। इसके बाद भाजपा कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रोड शो होगा। फिर वह सीएम मोहन यादव और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन करेंगी।
नामांकन से पहले किये रामलला के दर्शन
बता दें, नामांकन से ठीक एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि एक ऐसे युग में जन्मीं, जिसने हमारे रामलला को टेंट से भव्य मंदिर में, भव्य समारोह के माध्यम से प्रतिष्ठित होते देखा।
“80 बनेगा आधार, इस बार 400 पार”
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा ने प्रदेश में “80 बनेगा आधार, इस बार 400 पार” का नारा दिया है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी अमेठी से तीसरी बार मैदान में उतर गयीं हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था। लेकिन, इस बार कांग्रेस ने अमेठी से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, अब देखना यह है कि इस सीट पर किसका डंका बजेगा, जहां एक ओर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार का एलान नहीं किया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा अमेठी में शक्ति प्रर्दशन में जुट गई है।