श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश


भारत के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है।
पूरा देश भगवान श्री राम की भावना से ओत-प्रोत हो गया है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी अवसर है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार अभिषेक समारोह में आने वाले मेहमानों के साथ-साथ बाद में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालु लोगों के लिए सुखद और संतोषजनक अनुभव सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जन सहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा एवं स्वच्छता का मानक बनेगी।


मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए गए-
अवधपुरी में भव्य और दिव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला को विराजमान करने के बहुप्रतीक्षित अनुष्ठान के पूरा होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। यह श्री राम मंदिर एक ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा, जो भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा।


प्राण प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष, गौरव और आत्मसंतुष्टि का अवसर है। पूरा देश श्री राम की भावना से ओत-प्रोत है। 22 जनवरी को हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों या प्रतिष्ठानों में रामज्योति जलाकर रामलला का स्वागत करेगा। यह सब अभूतपूर्व है. यह एक भावनात्मक क्षण है।
यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस क्षेत्र में रहते हैं जहां भगवान श्री राम ने अवतार लिया। पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी अवसर है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक अवधपुरी आएंगे। उत्तर प्रदेश आगमन पर उन्हें अलौकिक अनुभव हो सके, इसके लिए उत्कृष्ट आतिथ्य की सभी व्यवस्थाएं की जाएं।


रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर पूरी अवधपुरी को भव्य रूप से सजाया जाना चाहिए। श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से यातायात प्रबंधन और प्रोटोकॉल के अनुसार मेहमानों के स्वागत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।


आतिथ्य सत्कार के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है। इस पर सभी को काम करना होगा. जनता का समर्थन प्राप्त करें। अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करें। मुख्य सड़क हो या गली, कहीं भी धूल या गंदगी नहीं होनी चाहिए। जगह-जगह कूड़ेदान रखे हुए हैं। कचरा प्रबंधन की व्यवस्था होनी चाहिए।अवधपुरी में राज्य सरकार द्वारा संचालित रेस्टोरेंट या स्टोर को ‘माता शबरी’ नाम से स्थापित किया जाए। इसी प्रकार रैन बसेरा को ‘निषादराज गुह्य गेस्ट हाउस’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी तरह अन्य इमारतों के नाम भी रामायण काल ​​के पात्रों के नाम पर रखे जाएंगे।


22 जनवरी के बाद दुनिया भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे। उनकी सुविधा के लिए पूरे शहर में अलग-अलग भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। साइनेज संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की नौ भाषाओं में होना चाहिए।
प्रयागराज-अयोध्या, गोरखपुर-अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या तथा वाराणसी-अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाए जाएं। सूचना का प्रसार विभिन्न भाषाओं में किया जाना चाहिए। इन मार्गों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। साफ-सफाई होनी चाहिए और कोई भी रेहड़ी-पटरी नहीं होनी चाहिए। क्रेन और एंबुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सम्बन्धित जिलों को निर्देश दिये जायें।


अयोध्या आगमन के लिए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी से लखनऊ तक वॉल्वो बसों एवं हेलीकाप्टरों से लाने-ले जाने की व्यवस्था करें। अयोध्या में तीन हेलीपैड तैयार; उनका समुचित उपयोग किया जाना चाहिए।
अयोध्या की सुरक्षा, सुविधा एवं स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। प्रतिष्ठा समारोह के दौरान और उसके बाद अयोध्या में लगातार पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए। सेफ सिटी परियोजना को बिना किसी देरी के तुरंत लागू करें। सीसी टीवी कैमरे लगवाएं। 22 जनवरी से पहले अयोध्या के आईसीसीसी को सक्रिय करें. श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट आतिथ्य सुविधाएं होनी चाहिए।


अयोध्या में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. नया घाट और टेढ़ी बाजार रोड के दोनों तरफ रेलिंग लगवाएं। रेलिंग को भी सजाया जाना चाहिए। सार्वजनिक शौचालयों को नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए। ईंधन पंपों पर शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें।
2017 में सरकार बनने के बाद सरयू जी की आरती की परंपरा शुरू की गई. इसे और अधिक व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने की जरूरत है। अर्चकों को भी प्रशिक्षित किया जाए। अयोध्या के लिए एक डिजिटल पर्यटक ऐप विकसित करें जिसमें अयोध्या की सभी बुनियादी सुविधाओं और महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी हो।


अयोध्या पहुंचने के लिए आसपास के छह रेलवे स्टेशन हैं। परिवहन विभाग को इन स्टेशनों से समन्वय कर यहां उतरने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों को सुविधाजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अच्छी बसों की स्थायी व्यवस्था करनी चाहिए।
देश-विदेश के प्रख्यात कलाकारों द्वारा अयोध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएं। प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाए। सरयू जी में नावों पर ‘सांस्कृतिक कला नौका यात्रा’ का आयोजन किया जाए।


मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के सभी आध्यात्मिक स्थलों एवं मन्दिरों में भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन और दीपदान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, रामायण का अखंड पाठ, रामचरित मानस, सुंदरकांड आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने चाहिए। नगर निकायों में नगर संकीर्तन का आयोजन किया जाए, जिसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मंडलियों को शामिल कर शहरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राएं निकाली जाएं.
14 से 24 मार्च 2024 तक अयोध्या के मन्दिरों में भजन कीर्तन, अनवस्त रामायण, रामचरित मानस, सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें।


रामायण श्री राम जी के जीवन पर आधारित एक अद्भुत अमर कथा है, जो हमें भक्ति, कर्तव्य, रिश्ते, धर्म और कर्म का सही अर्थ सिखाता है। देश-विदेश में अनेक कथावाचकों द्वारा रामकथा के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्री राम के आदर्शों को जन-जन के बीच स्थापित किया जा रहा है। ऐसे कथावाचकों के माध्यम से राम की नगरी अयोध्या में राम के उपदेशों और कथाओं की धारा प्रवाहित होनी चाहिए।


देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ दुनिया भर में भगवान श्री राम के पारंपरिक स्वरूपों पर आधारित रामलीलाओं का मंचन किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में इसकी समृद्ध संस्कृति है। नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों की रामलीला मंडलियों को भी आमंत्रित किया जाए।
अयोध्या में भजन संध्या मंच पर देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भगवान श्री राम पर आधारित भजन गाए जाएं और स्थानीय गायकों को भी स्थान दिया जाय।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

uppsc protest
बैरिकेडिंग तोड़ UPPSC मुख्यालय में घुसे छात्र, डीएम और कमिश्नर भी मौजूद
IND vs SA 3rd T20
IND vs SA: भारत ने अफ्रीका को 11 रनों से दी मात, तिलक ने लगाया शानदार शतक
South Africa vs India 3rd T20
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, जानें पिच रिपोर्ट
Supreme Court Issues Guidelines To Bulldozer Justice | executive and judiciary | Shresth uttar Pradesh |
सुप्रीम कोर्ट ने 'बुलडोजर न्याय' पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
Indecency with elderly woman in Air India flight | Shresth uttar Pradesh |
Air India की फ्लाइट में महिला के साथ अभद्रता, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा पत्र
Fatehpur Road Accident | Shresth uttar Pradesh |
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में 3 की मौत; 10 घायल